Home न्यूज विहिप ने समारोहपूर्वक मनाई संत रविदास जयंती, रामचरित विवाद को लेकर कही...

विहिप ने समारोहपूर्वक मनाई संत रविदास जयंती, रामचरित विवाद को लेकर कही यह बात

मोतिहारी। एसके पांडेय

विश्व हिन्दू परिषद ने वृक्षा स्थान मे संत रविदास जी की जयंती मनाई। इस दौरान उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विहिप के जिलाउपाधयक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह ने की। मौके पर विहिप नेता अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता ने संत रविदास जी को हिन्दू समाज का महान संत बताते हुए कहा कि हिन्दू समाज को जोड़ने का काम किया है तथा कहा है कि मुगलां के लाख आक्रमण के बाद भी उन्होने मुस्लिम धर्म स्वीकार नही किया और हमेशा जातीय हिंसा के खिलाफ लडते रहे। लेकिन आज हिन्दू समाज को तोड़ने के लिए राम चरित मानस पर ऊंगली ऊठाकर हिन्दू समाज को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इन्होने हिन्दू समाज से आह्वान किया है कि वे रामचरित मानस पर ऊंगली ऊठाने वाले को मुंहतोड़ जबाब दे।

मौके पर विहिप के जिला सह मंत्री राजन तिवारी और मिडिया प्रभारी आनन्द प्रकाश ने बताया कि रविदास समाज के कारण ही हिन्दू समाज आज सुरक्षित है। इनलोगो ने कहा हिन्दू समाज को बदनाम करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे है जिससे बचने के लिए हम हिन्दू समाज को अनुसुचित जाति जन जाति के अन्तर को मिटाना होगा। और सशक्त हिन्दू समाज बनाना पडेगा।

 

मौके पर बजरंगदल के विभाग संयोजक जितेन्द्र कुशवाहा जिला संयोजक हेमनत कुमार ने कहा कि रविदास जी हिन्दू समाज के आदर्श है इनके रास्ते पर ही हिन्दू समाज का कल्याण संभव है। कार्यक्रम मे जिला सह संयोजक आनन्द सिंह प्रखंड संयोजक धर्मेन्द्र ठाकूर तथा प्रखंड अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने भी अपना अपना विचार प्रकट किए।

Previous articleजिला क्रिकेट लीग मैच में हॉक्स क्रिकेट क्लब और विजयी क्रिकेट क्लब, ढाका की जीत
Next articleमोतिहारी में जिलास्तरीय फुटपाथ दुकानदार संघ ने किया वेंडर दिवस कार्यक्रम का आयोजन, मेयर ने किया शुभारंभ