Home न्यूज जनता के दरबार में जिला प्रशासन कार्यक्रम के तहत मिले 21 आवेदन,...

जनता के दरबार में जिला प्रशासन कार्यक्रम के तहत मिले 21 आवेदन, किया गया ऑन द स्पाट निष्पादन

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण समाहरणालय मोतिहारी स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार में आयोजित कार्यक्रम जनता के दरबार में जिला प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न अंचलों से आए 21 आवेदकों की समस्याओं पर जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर समाहर्ता (लोक शिकायत)एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी गण द्वारा सुनवाई की गई ।
प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए एडीएम पीजीआरओ शैलेंद्र कुमार भारती ने कहा कि आज जो आवेदन प्राप्त हुए हैं, उस पर संबंधित पदाधिकारी के स्तर से करवाई कराते हुए शीघ्र ही समस्या का विधिसम्मत निदान सुनिश्चित किया जाएगा ।

आज भूमि विवाद, अतिक्रमण वाद, राजस्व विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए जिसके शीघ्र निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ भेज देने का निर्देश प्रभारी पदाधिकारी जिला जन शिकायत कोषांग को दिया गया।
आज के जिला जनता दरबार में अपर समाहर्ता (लोक शिकायत) के साथ-साथ वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार ने प्राप्त आवेदनों का निष्पादन किया गया।

Previous articleअरेराज पहुंचे डीएम सौरभ जोरवाल, योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर अरेराज अनुमंडल सभागार में की समीक्षा बैठक
Next articleरक्सौल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की 4 बाइक बरामद, 8 आरोपी गिरफ्तार