Home न्यूज चलो गांव की ओर के तहत डीडीसी ने कोटवा प्रखंड की गोपी...

चलो गांव की ओर के तहत डीडीसी ने कोटवा प्रखंड की गोपी छपरा पंचायत का किया भ्रमण

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
उप विकास आयुक्त मोतिहारी शंभू शरण पांडे ग्रामीण विकास विभाग की टीम के साथ चलो गाव की ओर के तहत कोटवा प्रखंड के गोपी छपरा पंचायत पहुंचे। यहां पर
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत सूखा, गीला, कचरा रखने के लिए लाभुकों के बीच डस्टबीन का वितरण किया गया।
उप विकास आयुक्त के द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ेदान का अधिष्ठान कराया गया। यहां पर सामुदायिक सोखता की जांच की गई। उप विकास आयुक्त ने स्वच्छता कर्मियों से बात कर प्रतिदिन कचरे का उठाव करने का निदेश दिया।
उन्होंने आवास योजना के लाभुकों के सर्वेक्षण टीम को भी निदेश दिया गया कि योग्य लाभुक को चिन्हित कर प्रतिवेदन भेजें। इस दौरान आवास निर्माण का भी निरीक्षण किया गया.
यहां पर मनरेगा के अंतर्गत बनाये जा रहे खेल मैदान, जीविका हाट ,पार्क ,पोखर का भी निरीक्षण किया गया।
इस दौरान निदेशक डीआरडीए,प्रखंड विकास पदाधिकारी कोटवा, जिला समन्वयक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, डीपीओ एवं पीओ मनरेगा उपस्थित थे।

Previous articleमकर संक्रांति के अवसर पर जिला प्रशासन ने किया पतंगोत्सव का आयोजन
Next articleमकर संक्रांति पर केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा ने किया भव्य दही-चूड़ा भोज का आयोजन