मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिला पदाधिकारी – सह – अध्यक्ष, जिला सड़क सुरक्षा समिति, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा माह 2025 का सुभारम्भ किया गया। उक्त अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर शपथ ग्रहण समारोह भी किया गया, जिसमें उपस्थित सभी पदाधिकारियों /कर्मियों द्वारा यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ ली गई। साथ ही सड़क सुरक्षा माह 2025 में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के विषय पर आमजनों को जागरूक करने हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी देकर रवाना किया गया। यह जागरूकता रथ सड़क सुरक्षा माह की अवधि में जिला मुख्यालय से सभी अनुमंडल एवं प्रखंडों में भ्रमण करते हुए आमजनों को जागरूक करेगी। उपरोक्त अवसर पर ममता राय, अध्यक्ष जिला परिषद्, मोतिहारी, प्रिती कुमारी, महापौर नगर निगम मोतिहारी / अपर समाहर्त्ता / उप विकास आयुक्त / अपर समाहर्त्ता (आपदा प्रबंधन ) / अपर समाहर्त्ता (लो०शि०) / जिला शिक्षा पदाधिकारी / अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मोतिहारी / जिला परिवहन पदाधिकारी / जिला योजना पदाधिकारी / पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) / सभी मोटरयान निरीक्षक / सभी प्रवर्तन अवर निरीक्षक एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे ।
सड़क सुरक्षा माह, 2025 के तहत् जिलान्तर्गत निम्नलिखित कार्यक्रम प्रस्तावित हैग्रहण एवं मैराथन का आयोजन वाहन चालक क्र० गतिविधि/कार्यक्रम निर्धारित तिथि
सड़क सुरक्षा विषय पर 17.01.2025 जागरूकता रथ सड़क सुरक्षा विषय पर शपथ 17.01.2025 सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली / एम्ब्रेला मार्च / पैदल मार्च 20.01.2025 प्रशिक्षण / रिफ्रेशर कार्यक्रम का आयोजन 21.01.2025 विद्यालय / महाविद्यालयों में सड़क सुरक्षा संबंधी पेंटिंग, 22.01.2025 स्लोगन एवं क्वीज प्रतियोगिता ट्रैफिक गेम 24.01.2025 फिटनेश कैम्प का आयोजन 25.01.2025 नेत्र एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर 27.01.2025 28.01.2025 रक्त दान शिविर 29.01.2025 प्री हॉस्पीटल प्रशिक्षण / सी०पी०आर० 30.01.2025 स्थल डॉ० राजेन्द्र भवन से प्रारंभ डॉ० राजेन्द्र भवन समाहरणालय मुख्य द्वार से बलुआ चौक निजी एवं सरकारी बस पड़ाव परिसर जिला शिक्षा पदा0 के स्तर से एनसीसी आफिस व डीटीओ आफिस स्तर से सरकारी बस पड़ाव परिसर निजी एवं सरकारी बस पड़ाव परिसर सदर अस्पताल, मोतिहारी, चरखा पार्क, मोतिहारी ।