मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जेईई मेन 2023 एक्जॉम में पूर्वी चंपारण से उज्जवल प्रकाश वाजपेयी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। उसे 97.16 पर्सेंटाइल स्कोर किया है। उसका एनआईटी में जाना कंफर्म है। बहरहाल पूर्वी चंपारण से टॉप स्कोर करने पर उज्जवल को चांदमारी स्थित आदर्श मैथमैटिक्स सेंटर में मिठाई खिलाकर खुशी मनाई गई।
संस्थान के निदेशक आरएल सिंह ने बताया कि उनके संस्थान के छात्र उज्जवल ने जेईई मेन में बेहतर रिजल्ट लाकर साबित कर दिया है कि सफलता सिर्फ कोटा फैक्ट्री का छात्र बनने से नहीं मिलती, बल्कि सही मागदर्शन से मिलती है। छात्र उज्जवल ने बताया कि वह अब काफी जोश के साथ जेइइ एडवांस की तैयारी करेगा। उसका लक्ष्य आईआईटी है, जिसके लिए वह जी-जान से लगा हुआ है। उज्ववल की इस सफलता से उसके माता रितु मिश्रा व पिता वेद प्रकाश वाजपेयी भी काफी खुश नजर आये। संस्थान के निदेशक ने अपनी क्लास में मौजूद बच्चों को उज्जवल से प्रेरणा लेने की बात कही, वहीं उज्जवल के उज्जवल भविष्य की कामना की।