Home न्यूज 720 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब के साथ दो तस्कर धराये, चार पियक्कड़...

720 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब के साथ दो तस्कर धराये, चार पियक्कड़ भी पकड़े गये

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शराब तस्करों के विरूद्ध आदापुर थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर 720 बोतल कुल-216 लीटर नेपाली कस्तूरी शराब के साथ दो तस्कर एवं शराब पीने के आरोप में चार कुल छ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिस संदर्भ में आदापुर थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार दो तस्कर में करण नट, पे० 02. भूषण नट, ऐन अदालत नट, गा० पुरी बेलवा, पाना आदापुर, जिला पूर्वी चम्पारण तथा अदालत नट. सा० पुरी बेला थाना आदापुर, जिला पूर्वी चम्पारण का निवासी है तो शराब के सेवन करने वाले अभियुक्तों में कृष्ण पंडित, पे० रामजी पंडित, सा० रक्सौल, थाना आदापुर, जिला-पूर्वी चम्पारण, नदी पडित, पे० खेडू पडित, सा० श्मातण्डु बाजार, चाना आदापुर, जिला पूर्वी चम्पारण, सनोज पटेल, पे० जोखू पटेल, सा० कटगेनवा, वाना आदापुर, जिला-पूर्वी चम्पारण, तथा विजय पंडित, पे० रामजी पंडित, सा० रक्सौल, बाना आदापुर, जिला-पूर्वी चम्पारण का रहने वाला है द्य वहीँ पुलिस की छापेमारी दल में धर्मवीर कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष, आदापुर थाना, चौकीदार कृष्णा कुमार/समीर अंसारी/अच्छेलाल कुमार/मो० सद्दाम हुसैन / भरत कुमार पासवान / हरिशंकर कुमार/निरंजन कुमार/मो० मोहिबुल्लाह/मनु कुमार/प्रमोद प्रसाद/राकेश कुमार / चन्द्रकिशोर चौधरी/रामवावु राम एवं जियालाल पासवान, आदापुर थाना शामिल रहे .

Previous articleप्रेम-प्रसंग में हुई युवक की हत्या, मृतक की छोटी बहन से था अफेयर, महज चार घंटे में पुलिस ने किया खुलासा
Next articleबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत अनुमंडलस्तरीय कार्यशाला का आयोजन, दी गई यह जानकारी