Home न्यूज मोतिहारी के रामगढ़वा में 120 लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी के रामगढ़वा में 120 लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रामगढ़वा पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर बाइक चेकिंग कर बाइक के साथ 90 लीटर शराब को जब्त करते हुए कारोबारी विजय पासवान पिता जटा शंकर पासवान ग्राम परसौना थाना सुगौली को गिरफ्तार किया है।
वहीं पन्नालाल पिता स्व.रामदेव राम ग्राम मुरला थाना रामगढ़वा को 30 लीटर शराब के साथ उनके घर से गिरफ्तार किया है। जानकारी थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि तस्करों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है! एस आई सुमित कुमार, अजित सिंह इत्यादि मौजूद थे

Previous articleमोतिहारी में विवाद में पट्टीदार की कर दी गोलीमार हत्या, हत्या के महज 2 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार
Next articleचर्चित विवेक ठाकुर हत्या काण्ड का मुख्य अभियुक्त झुन्ना से पुलिस ने जेल में की पूछताछ, इस कारण दिया घटना को अंजाम