मोतिहारी। लालबाबू
चकिया पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है । एन एच 28 पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से पहले दो अपराधी अग्नियास्त्र के साथ दबोच लिया गया जबकि पांच अन्य अपराधी फरार होने में सफल रहा। गिरफ्तार अपराधी के पास से दो पिस्टल छह जिंदा व दो खाली खोखा आदि बरामद किया गया। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संध्या गश्ती के दौरान सहायक पुलिस निरीक्षक सुजीत कुमार त्रिपाठी को गुप्त सूचना मिली कि एन एच 28 स्थित एसआरएपी कॉलेज के पुराने धर्म कांटा के पास 6 से 7 अपराधी हथियार से लैस होकर किसी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए खड़े हैं। जिसके बाद एस आई द्वारा थानाध्यक्ष के माध्यम से पुलिस अधीक्षक व सहायक पुलिस अधीक्षक को मामले से अवगत कराया गया। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर त्वरित पुलिस बल के साथ उक्त स्थान घेराबंदी की गई। पुलिस से अपने को घिरता देख अपराधी फायरिंग करते हुए भागने लगे इस क्रम में खदेड़ कर पुलिस ने दो अपराधियों को उक्त अग्नियास्त्र एवं कारतूस के साथ दबोच लिया गया ।
गिरफ्तार अपराधी की पहचान थाना क्षेत्र अंतर्गत वनझुला निवासी रोहित कुमार व शत्रुध्न कुमार के रूप में बताई गई है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान चकिया व कल्याणपुर थाना अंतर्गत कई अपराधिक घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार किया है। इस छापेमारी दल में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के अलावा एएसआई विश्वजीत कुमार व सुजीत कुमार त्रिपाठी के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।