बिहार डेस्क। अशोक वर्मा
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू की स्थानीय सेवा केंद्र का 15 वां वार्षिकोत्सव बड़े ही आत्मिक भाव एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ नगर परिषद उपाध्यक्ष धनंजय यादव, ,बीकेअंगूर बहन सेवा केंद्र प्रभारी बीके सुनीता बहन,कान्ति बहन,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह आदि ने दीप प्रज्वलित कर केक काटकर किया। इस अवसर पर योग अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 200 सौ से अधिक भाई बहने उपस्थिति थे । सेवा केंद्र इंचार्ज सुनीता बहन ने कहा कि जब हम अपनी दिनचर्या के कार्य को पूरी ईमानदारी से निभाने लगते लगते हैं तो भगवान से योग अपने आप बढ़ने लगता है । योग का आधार है स्वयं के साथ जुड़ी हुई आत्माओं को अपने मन, वचन, व कर्म से सुख पहुंचाना । चाहे दुनिया आप के साथ बुरे से बुरा व्यवहार करें लेकिन आपकी खुशी आपके हाथों में है,जिसे कोई छीन नही सकता।
गोपालगंज सेवा केंद्र प्रभारी बीके अंगूर बहन ने कहा कि इच्छा पूरी नहीं होती है तो क्रोध बढ़ता है और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है इसलिए जीवन की हर स्थिति में धैर्य बनाऐ रखना है। नगर परिषद उपाध्यक्ष धनंजय यादव ने कहा कि यह संस्था अपने आप में एक अनोखा है निस्वार्थ भाव से जन जन तक ईश्वर का संदेश पहुंचा रही है।बी के अनिता बहन ने कहा कि सेवा केंद्र की स्थापना आज से 15 वर्ष पूर्व की गई थी । दुनिया के 140 देशों में सेवा केंद्र के द्वारा विश्व को एक नई दिशा देने का कार्य किया जा रहा है । वही जिला परिषद सदस्य माधुरी यादव ने बताया कि यहां आने पर हमे बहुत शान्ति और खुशी मिली, मै अब अपने पुरे परिवार के सदस्यों को लेकर यहा जरूर आउंगी। यहां सबको आना चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित ब्रह्माकुमारी सुनीता बहन, उर्मिला बहन, रूबी बहन खुशबू बहन, कांति बहन, अनीता बहन, उर्मिला नगर परिषद उपाध्यक्ष धनंजय यादव ,डाव डी कुमार, डाव ऐके सिंह, डाव ऐके शर्मा,डाव प्रोफेसर उमेश सर, फुलझड़ी माता , कौशल्या माता, विनोद भाई, टुनटुन भाई ,भोला भाई, राजकुमार भाई,सुबेदार मेजर सुरेश भाई आदि शामिल थे।