मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान बिहार के कई जिलों में हुई हिंसा व आगजनी के बाद अब जाकर सरकार को विधि-व्यवस्था की चिंता जगी है। वैसे इस पर राजनीति भी शुरू है। इस बीच मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य भर में विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई…
रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान नालंदा एवं सासाराम में हुई घटना पर खेद व्यक्त करते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसी पुनरावृति ना हो इसके लिए आगामी पर्व त्योहारों के मद्देनजर विधि व्यवस्था हर हाल में दुरुस्त करना सुनिश्चित करेंगे…
इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, डीआईओ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थे…