मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिला पुलिस की स्पेशल टीम को बड़ी सफलता मिली है। ढाका में ब्लॉक गेट के समीप गत 20 जनवरी को बाइक की डिक्की तोड़कर 6 लाख की चोरी का उद्भेदन करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में चिरैया मिश्रौलिया गांव का शत्रुघ्न प्रसाद, विक्की कुमार व अमित कुमार उर्फ बिट्टू सिंह शामिल है। शत्रुघ्न के विरुद्ध चिरैया व तुरकौलिया थाना क्षेत्र में दो लूट का मामला दर्ज है। वही विक्की के विरुद्ध आधे दर्जन मामले चिरैया थाने में दर्ज हैं। इसके अलावा अमित उर्फ बिट्टू के खिलाफ भी चिरैया थाना में लूट का दो केस दर्ज है। जिसमें पुलिस को उक्त तीनों की तलाश थी।
बताया गया है कि ढाका थाना क्षेत्र के रक्शा नहर से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक हीरो स्प्लेंडर प्लस एवं एक एचएफ डीलक्स बाइक बरामद की गई है। दोनों बिना नंबर की बाइक है। वही एचएफ डीलक्स बाइक का चेचिस नंबर खुरचा हुआ है, जिसको लेकर पुलिस का अनुमान है कि दोनों ही बाइक चोरी या लूट की है। इसको लेकर डीटीओ ऑफिस से बाइक के कागजात की जांच कराई जाएगी। छापेमारी टीम में सिकरहना डीएसपी राजेश कुमार ढाका अंचल के इंस्पेक्टर जयप्रकाश सिंह,ढाका सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार, रामदत्त, चिरैया थाना अध्यक्ष सुनील कुमार,सिपाही रोशन सिंह,सुमन कुमार आदि शामिल थे।