Home न्यूज कल्याणपुर से लगातार तीन लग्जरी गाडियों के लूटकांड का उद्भेदन, सात बदमाश...

कल्याणपुर से लगातार तीन लग्जरी गाडियों के लूटकांड का उद्भेदन, सात बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से हुए लगातार तिन बड़ी गाडियों की लुट काण्ड का हुआ सफल उद्भेदन इस दौरान पकडे गय अपराधीयों के पास से पुलिस ने अवैध 6 कट्टा,लुट की गाड़ी व मोबाईल फ़ोन बरामद किया गया है, बताते चले की दिनांक-01.01.2025 को प्राप्त गुप्त सूचना के सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई हेतु मोतिहारी एसपी ने डीएसपी चकिया के नेत्रित्व में एक एसआईटी गठन कर उक्त सुचना के सत्यापन एवं अग्रतर करवाई के निर्देश दिए गय उक्त निर्देश पर डीएसपी चकिया के नेत्रित्व में कल्याणपुर थाना द्वारा संयुक्त रूप सघन वाहन जांच के दौरान चकिया-केसरिया सड़क पर सिसवा नरसिंह बौधी माई स्थान के पास अवैध आग्नेयास्त्र एवं जिन्दा कारतूस, लूट की मोबाइल एवं लूट का चार चक्का वाहन के साथ 6 पुरूष एवं 1 महिला को गिरफ्तार किया गया है। इनकी गिरफ्तारी से कल्याणपुर थानान्तर्गत हुए डकैती व धोखाधड़ी कांडों का उदभेदन हुआ है। इस संदर्भ में कल्याणपुर थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

पकडे गय अपराधियों में लाल साहेब, थाना चकिया, जिला-पूर्वी चम्पारण,नितेश कुमार, थाना-कल्याणपुर, जिला-पूर्वी चम्पारण, धमेन्द्र कुमार, थाना-कल्याणपुर, जिला-पूर्वी चम्पारण, आकाश कुमार, थाना-कल्याणपुर, जिला-पूर्वी चम्पारण, सुभाष राय, थाना-मेहसी, जिला-पूर्वी चम्पारण, रमेश कुमार, थाना-मधुबन, जिला-पूर्वी चम्पारण तथा प्रियंका देवी, थाना-रामपुर, जिला-मुजफ्फरपुर के निवासी है द्यपकडे गया अभियुक्तों ने बताया की ये लोग बड़ी लग्जरी गाड़ियों को भाडा पर लेते थे और रास्ते में गाड़ी चालक को लुट कर गाडियों को लेकर फरार हो जाया करते थे इन लोगो में इनकी सहयोगी महिला भी होती थी जो परिवार कह कर किसी भी अच्छी लग्जरी गाड़ी को आसानी से भाडा पर ले लेते थे, इस दौरान इन लोगो ने तिन लग्जरी गाड़ी को सिर्फ कल्याणपुर थाना क्षेत्र से ही लुटा था, पकडे गए अभियुक्तों के आलावा भी इस गिरोह के और कई सदस्य है जिनका नाम पता पुलिस को मिल चुकी है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा उक्त आशय की जानकारी चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने दी द्य इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने तीन लुट काण्ड का सफल उद्भेदन किया है जिनमे 1. कल्याणपुर थाना कांड सं0-429/24 (लूट),2. कल्याणपुर थाना कांड सं0-438/24 (लूट) तथा 3. कल्याणपुर थाना कांड सं0-450/24 (डकैती) शामिल हैद्य वहीँ पुलिस की छापामारी दल में सत्येन्द्र कुमार सिंह, डीएसपी चकिया,जितेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष कल्याणपुर थाना,रकेश कुमार सिंह,शीवनाथ प्रसाद,रामअवतार यादव,राजकुमार पासवान,सन्नी कुमार पाठक, दीपक कुमार सिंह,भीमेश्वर मण्डल, राजेश कुमार के आलावा सशस्त्र बल, कल्याणपुर थाना शामिल रहे .

Previous articleमोतिहारी के रामगढ़वा में 107 लगने के बाद भी जबरन जोत रहा था खेत, विवाद में एक की मौत
Next articleनव वर्ष पर 117 लोगों को एसपी ने सौंपे उनके खोये मोबाइल, ऑपरेशन मुस्कान के तहत मिला तोहफा