Home न्यूज मोतिहारी में इस वर्ष 477 हाइड्रोसील मरीजों की हुई सर्जरी, सदर अस्पताल...

मोतिहारी में इस वर्ष 477 हाइड्रोसील मरीजों की हुई सर्जरी, सदर अस्पताल में होता है निशुल्क ऑपरेशन

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
फाइलेरिया के कारण पुरुषो का हाइड्रोसील बड़ा हो जाता है, इसमें सूजन हो जाता है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के अनुसार राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले के सदर अस्पताल मोतिहारी में मंगल, बुध, शुक्रवार क़ो निःशुल्क ऑपरेशन किया जाता है। वहीं जिले के छः अनुमण्डलीय अस्पताल में भी इसका ऑपरेशन चिकित्सकों के द्वारा किया जाता है। जिले में सबसे ज्यादा सर्जरी सदर अस्पताल मोतिहारी में एवं अनुमण्डलीय अस्पताल चकिया में हुई है। अबतक कुल 477 हाइड्रोसील फाईलेरिया मरीजों की सर्जरी हुई है, वहीं वर्ष 2025 में 42 मरीजों का ऑपरेशन हुआ है। इस सम्बन्ध में भीडीसीओ सत्यनारायण उरांव, रविंद्र कुमार ने बताया की सभी पीएचसी, अनुमण्डलीय अस्पताल में फाइलेरियारोधी दवाई उपलब्ध है। जिले के डीभीडीसीओ डॉ शरत चंद्र शर्मा ने बताया की हाइड्रोसील के उपचार के लिए निशुल्क ऑपरेशन किया जाता है, जो बहुत ही आसान होता है। हाइड्रोसील फाइलेरिया की समस्या मरीज के लिए तकलीफदेह होती है, हलांकि इसका ऑपरेशन व ईलाज उपलब्ध है वहीं हाथी पाँव का कोई ईलाज नहीं है इससे बचने के लिए वर्ष में एकबार डीईसी, एवं अल्बेण्डाजोल की गोली का सेवन जरुर करना चाहिए। ध्यान रखना चाहिए फ़रवरी माह में ज़ब भी आशा व स्वास्थ्य कर्मी घर आकर दवा खिलाए तो दवा का सेवन अवश्य करना चाहिए। हाथी पांव के मरीजों क़ो अंगों की साफ सफाई व व्यायाम स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा सिखाई जाती है।

विभागीय स्तर पर किट का वितरण भी किया जाता है। जिसमें एक टब, मग, तौलिया, साबुन, विशेष चप्पल और दवा सहित कई अन्य प्रकार की सामग्रियां रहती हैं। डीवीडीसीओ ने अपील किया की अगर आसपास किसी व्यक्ति में हाइड्रोसील फाइलेरिया का मरीज मिले तो सदर अस्पताल या अनुमण्डलीय अस्पताल में निःशुल्क ऑपरेशन कराकर इसका लाभ उठायें।

Previous articleडीएम ने दिए मादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी के निर्देश
Next articleमोतिहारी के पीपराकोठी में बस की ठोकर से घायल किशोरी की मौत