Home न्यूज नए साल में होगी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर बहाली, बढ़ेगा...

नए साल में होगी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर बहाली, बढ़ेगा शिक्षकों का वेतन, बोले सीएम नीतीश

बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर शिक्षकों और अन्य पदों पर बहाली होगी। इसकी तैयारी चल रही है। शिक्षकों से अपील की कि पूरे मन से बच्चों को पढ़ाएं। आगे भी समय-समय पर सरकार वेतन जरूर बढ़ाएगी। मुख्यमंत्री शनिवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय के 369 प्रधानाध्यापक, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के 37 व्याख्याता, पटना विवि एवं मौलाना मजहरुल हक विवि के 17 सहायक प्राध्यापक एवं राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों के 139 सहायक प्राध्यापकों के नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम में यह बात कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी काम हुआ है। पहले लड़कियां इंजीनियरिंग कॉलेजों में कम पढ़ती थीं। अब बड़ी संख्या में लड़कियां इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ाई कर रही हैं। बिहार में बिहार लोक सेवा आयोग, बिहार कर्मचारी चयन आयोग, तकनीकी सेवा आयोग, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग का गठन कर विभिन्न पदों पर बहाली की जाती है। वर्ष 2022-23 में 51 हजार करोड़ से ज्यादा शिक्षा के क्षेत्र में खर्च किया जा रहा है। आगे और अधिक खर्च करेंगे। हमने बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से पढ़ाई की है। जब केंद्र सरकार में श्रद्घेय अटल जी की सरकार थी, तो हमने उनसे आग्रह करके इसे एनआईटी बनवाया। हमारे अनुरोध पर ही पटना में आईआईटी बनाया गया।

Previous articleएमपी में नए साल की पार्टी इंज्वाय कर रही थी सॉफ्टवेयर इंजीनियर, अचानक सातवीं मंजिल से लगा दी छलांग
Next articleसाल के पहले दिन ही बुझ गया घर का चिराग, हाई टेंशन तार की चपेट में आकर बालक की मौत