बेतिया डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया-रामनगर मुख्य मार्ग पर धोबनी गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में ट्रक और बस की आमने-सामने टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। यह हादसा लौरिया-रामनगर स्टेट हाइवे पर हुआ, इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक, लौरिया से रामनगर की ओर जा रही एक ट्रक और दूसरी तरफ से रामनगर से लौरिया आ रही पीयूष ट्रैवल्स की बस धोबनी गांव के पास आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस हादसे में बस चालक मोहम्मद आलम सहित 12 से ज्यादा यात्रियों को चोटें आईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को फौरन लौरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद पांच यात्रियों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेतिया के जीएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया। सभी घायलों का इलाज जारी है, और डॉक्टर उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।