Home न्यूज महान चाणक्य की विरासत संभाल रहे नीतीश कुमार का कोई विकल्प नही,...

महान चाणक्य की विरासत संभाल रहे नीतीश कुमार का कोई विकल्प नही, बोले पूर्व मंत्री वीरेन्द्र कुशवाहा

मोतिहारी। अशोक वर्मा
आदापुर के पूर्व विधायक एवं शिक्षा राज्य मंत्री रह चुके वीरेंद्र प्रसाद सिंह कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बिहार को जो लोग अभी अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं उनके मंसूबे कभी भी सफल नहीं होंगे। बिहार में सत्ता का नेतृत्व ऐसे मजबूत एवं राजनीति के परिपक्व व्यक्ति नीतीश कुमार जी के हाथों मे है कि किसी का भी कोई भी पैंतरा बाजी काम नहीं आएगा और सभी शिकस्त खाएंगे ।हाल ही में दल से बाहर हुए कुछ लोगों ने यह भी याद करने की कोशिश नहीं की कि राजनीतिक क्षेत्र में जब वे मरणासन्न स्थिति में थे तब नीतीश कुमार संजीवनी बन उन्हें नया जीवन दिया था।मजबूत बिहार की सरकार मे हर नापाक इरादा रखने वालों का पैंतरावाजी नाकाम होगा और बिहार प्रदेश नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश मे अपने आदर्श राज्य की परिभाषा को बरकरार रखेगा । जनता दल यू के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुशवाहा ने कहा कि बिहार की जनता विकास पुरुष के साथ है।

 

ज्ञात है वर्षों पहले नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में लव कुश का एक साथ आना ऐतिहासिक घटना थी।उसका परिणाम सभी के सामने है। विकास विरोधी ताकतों ने पहले भी इस महान एकता को तोड़ने के लिए अनेक बार कुप्रयास किया परंतु यह एकता विकास विरोधियों के तमाम प्रहारों को झेलते हुए आज भी काफी मजबूत है और आगे भी मजबूती से कायम रहेगा, इसका कारण कोई जादू नहीं, बल्कि नीतीश कुमार जी का बिहार के सभी जाति धर्म के लोगों के लिए किया गया विकास कार्य है। जाति धर्म के आधार पर सत्ता हथियाने के कुप्रयास के इतर बिहार के करोड़ों लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने, बिहार के प्राचीन गौरव को फिर से विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए काम करना है। हाल ही में अगले चुनाव के मद्देनजर एक बार फिर से लव कुश एकता तोड़ने का प्रयास हो रहा है जो निश्चित तौर पर पहले की हीं तरह नाकामयाब रहेगा। नीतीश कुमार के नेतृत्व में लव-कुश की चट्टानी एकता पहले के हीं तरह मजबूत बनी रहेगी, तथा न्याय के साथ समावेशी विकास के रास्ते से बिहार आगे बढ़ता रहेगा। महान सम्राट अशोक, शिवाजी, साहू जी महाराज, महान चाणक्य की विरासत संभाल रहे नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं ।

Previous articleब्रम्हाकुमारी की अंतरराष्ट्रीय हेड दादी जानकी जी का तीसरा पुण्यस्मृति दिवस मना
Next article20 फीट रेत पर बनी भगवान भास्कर की कलाकृति रही आकर्षण, छठ व्रतियों ने मधुरेंद्र को दी बधाई