Home न्यूज समाज कल्याण विभाग के सचिव ने किया निर्माणाधीन वृहद आश्रय गृह का...

समाज कल्याण विभाग के सचिव ने किया निर्माणाधीन वृहद आश्रय गृह का निरीक्षण

बेतिया। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सचिव, समाज कल्याण विभाग, बिहार, प्रेम सिंह मीणा द्वारा चनपटिया प्रखंड अंतर्गत निर्माणाधीन वृहद आश्रय गृह का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्री रवि प्रकाश, एएसडीएम, बेतिया, श्री अनिल कुमार, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, श्री अभय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सचिव, समाज कल्याण विभाग द्वारा अबतक किये गये कार्यों के प्रति संतोष व्यक्त किया गया तथा निर्देश दिया गया कि अप्रैल माह तक वृहद आश्रम गृह निर्माण का कार्य पूर्ण करा लिया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि विभागीय दिशा-निर्देश तथा प्राक्कलन के अनुरूप निर्माण कार्य कराया जाय।

ज्ञातव्य हो कि देखरेख एवं संरक्षण हेतु बालक-बालिकाओं के लिए 05 एकड़ भूमि में वृहद आश्रय गृह का निर्माण कराया जा रहा है। इस आश्रय गृह में 200 बालक-बालिकाओं को रखा जा सकेगा।

Previous articleकार्य के प्रति लापरवाही व उदासीनता को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी को शोकॉज, होगा कड़ा एक्शन
Next articleप्रेक्षक ने सारण स्नातक क्षेत्र के मतदान केन्द्रो का किया निरीक्षण, दिये ये निर्देश