मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
छतौनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 28 (एनएच 28) के बरियारपुर के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक आर्शीवाद कुमार (40) खोदानगर मोहल्ला के निवासी और डॉ. स्वर्णा राय के इकलौते पुत्र थे। वह स्व .डॉ. श्यामल राय के नाती भी थे।
घटना के अनुसार, आर्शीवाद कुमार सुबह घर से दोस्त की बुलेट बाइक लेकर जिम जाने निकले थे। बरियारपुर की ओर बढ़ते समय, भारत पेट्रोल पंप के सामने अज्ञात ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी। हादसे में आर्शीवाद की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच की। मृतक की पहचान में कुछ समय लगा, लेकिन तीन घंटे बाद पुष्टि हुई कि यह डॉ. स्वर्णा राय का पुत्र आर्शीवाद कुमार है।
छतौनी प्रभारी थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि बुलेट बाइक मृतक की नहीं थी, बल्कि वह पार्थ नामक इंजीनियरिंग छात्र की थी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि बाइक उसके पास कैसे थी।
घटना के बाद एनएच 28 पर थोड़ी देर के लिए जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने समय रहते हटवाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से ट्रक चालक की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। परिजनों और स्थानीय लोगों में हादसे को लेकर शोक और गहरा सदमा है।


















































