मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
कोटवा के गढ़वा में एक लड़के की गला रेत हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में एक को गिरफ्तार किया गया। वहीं कांड मं प्रयुक्त चाकू व खून लगे शर्ट बरामद किया है। इसकी जानकारी देते हुए डीएसपी सदर-2 ने बताया कि एक लड़के का शव गढवा स्थित मक्के के खेत से बरामद किया गया था, जिसकी पहचान अफसर मियां के पुत्र शमसाद मियां उर्फ भोला के रूप में की गई थी, जो राजापुर मठिया निवासी बताया जाता है। कांड के उदभेदन के लिए उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस कांड का सफल उदभेदन कर अप्राथमिकी अभियुक्त मुमताज आलम को गिरफ्तार किया गया। वहीं घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार व खून लगा शर्ट अभिुयक्त के घर से बरामद किया गया। छापेमारी दल में अंचल निरीक्षक केसरिया मुनीर आलम, कोटवा थानाध्यक्ष राजरूप राय,पुअनि दिप्ती कुमारी, अनीस कुमार सिंह, हरेश कुमार शर्मा, सत्येश सुमन आदि शामिल थे।