Home न्यूज अगले साल 1 जनवरी तक अयोध्या में बनकर तैयार हो जाएगा भगवान...

अगले साल 1 जनवरी तक अयोध्या में बनकर तैयार हो जाएगा भगवान राम का भव्य मंदिर, गृहमंत्री अमित शाह ने किया यह एलान

नेशनल डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर 1 जनवरी 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा। त्रिपुरा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा- राहुल बाबा सुन लीजिए कि 1 जनवरी 2024 को विशाल राम मंदिर बनकर तैयार होगा। गौरतलब है कि 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राम मंदिर का उद्घाटन बीजेपी के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने अदालत में राम मंदिर के निर्माण में बाधा डाली। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी थी।

राम मंदिर के नक्शे के मुताबिक मंदिर में भूतल पर 160 स्तंभ, पहली मंजिल पर 132 स्तंभ और दूसरी मंजिल पर 74 स्तंभ होंगे। इसके अलावा मंदिर में पांच मंडप होंगे। इसके अलावा मंदिर परिसर में एक तीर्थयात्री सुविधा केंद्र, म्यूजियम, रिसर्च सेंटर, ऑडिटोरियम, प्रशासनिक भवन और मैदान में पुजारियों के लिए कमरे होंगे। मंदिर के ऐतिहासिक उद्घाटन के मौके पर देश- विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।

बताते चलें कि 1990 में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा के साथ अयोध्या में राम मंदिर की मांग जन आंदोलन में तब्दील हो गई थी। राम मंदिर आंदोलन ने ही बीजेपी को देश की केंद्रीय राजनीति में पहुंचाया। 1992 में 16 वीं शताब्दी के मुगल सम्राट बाबर द्वारा बनाई गई बाबरी मस्जिद को कार सेवकों द्वारा तोड़ दिया गया जिसे जिसे कई लोग भगवान राम का जन्मस्थान मानते हैं। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी उस जगह को भगवान राम का जन्मस्थान माना जहां राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।

Previous articleपूर्वी चंपारण में कदाचारमुक्त होगी इंटर परीक्षा, डीईओ ने दिए ये निर्देश, बनाये गये 54 परीक्षा केन्द्र
Next articleपूर्वी चंपारण जिले की 396 पंचायतों में लगेगी 58 हजार 640 सोलर स्ट्रीट लाइट