Home न्यूज पूर्वी चंपारण में कदाचारमुक्त होगी इंटर परीक्षा, डीईओ ने दिए ये निर्देश,...

पूर्वी चंपारण में कदाचारमुक्त होगी इंटर परीक्षा, डीईओ ने दिए ये निर्देश, बनाये गये 54 परीक्षा केन्द्र

मोतिहारी। लोकप्रिय राजेश
आगामी 1 फरवरी से शुरू होने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न होगी। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गयी है। डीईओ संजय कुमार ने गुरुवार को एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठकर परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने सभी केंद्राधीक्षकों से परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी करने का निर्देश दिया। इस दिशा में विभाग द्वारा सभी गाइडलाइन को पूरी तरह पालन करने की हिदायत दी गयी। डीईओ ने बताया कि कदाचार रोकने के लिए परीक्षार्थियों को फ्रीस्किंग के बाद ही अंदर जाने की अनुमति होगी। मोबाइल सहित अन्य किसी प्रकार की इलेक्ट्रानिक सामान लेकर अंदर जाने पर पूरी तरह से मनाही रहेगी। बैठक में उपस्करों की उपलब्धता आदि पर भी चर्चा की गयी।

आगामी एक फरवरी से होने वाली इंटर की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गयी है। जिले में कुल 54 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें, सदर अनुमंडल में 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अन्य अनुमंडलों में कुल 25 परीक्षा केंद्र बने हैं। इस बार लड़कों के लिए 23 व लड़कियों के लिए 31 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।

परीक्षा में कुल 56034 परीक्षार्थी शामिल होंगे। साइंस में 15,685, आर्ट्स में 37610, कॉमर्स में 2733 व वोकेशनल कोर्स में 6 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

सिकहरना अनुमंडल में 4 परीक्षा केंद्र सिकरहना अनुमंडल में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें, उच्च विद्यालय ढाका में जेएलएनएम कॉलेज घोड़ासहन,उवि चिरैया कोठी, एमआरडीएसबीडी जयप्रभा उ वि घोड़ासहन, गांधी उच्च विद्यालय भेलवा सर्किल, उ मा वि फुलवरिया ढाका,उ मा वि तेलहारा कला ढाका,यूएचएस चंदनबारा उर्दू ढाका, एसपी पब्लिक स्कूल ढाका(छात्रा) में उ वि ढाका व मौलाना आजाद उर्द उ वि खैरवा, महादेव साह उच्च विद्यालय चिरैया कोठी(छात्रा) में बीएमआर इंटर कॉलेज ढाका, मुन्नीलाल सिंह उ वि कुंडवाचौनपुर, ठाकुर राम मथुरा प्रसादउ वि घोड़ासहन व बाबा मस्त राम इंटर कॉलेज ढाका(छात्रा) में उ वि सिरौना,श्री सर्वजीत उ वि भंडार, राजकीय कन्या उ वि करमवा, उ मा वि बड़हरवा, उ मा वि लक्ष्मीपुर लौखान, उ मा वि टोनवा व उ मा वि समनपुर का परीक्षा केंद्र बना है

पकड़ीदयाल अनुमंडल में बनाए गए चार केंद्र

पकड़ीदयाल अनुमंडल में4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मध्य विद्यालय पकड़ीदयाल(छात्रा) में प्रो बालिका उवि मधुबन,श्री विष्णु प्रगाश उ वि गुलवरवा मधुबन, प्रोजेक्ट बालिका उ वि बड़कागांव(छात्रा) में उ वि फेनहारा, उ वि तेतरिया,राम अयोध्या सिंह उ व बड़कागांव(छात्रा) में भगवान सिंह कॉलेज मधुबन का केन्द्र बनाए गए है।

चकिया अनुमंडल में बनाए गए 7 परीक्षा केंद्र

चकिया। चकिया अनुमंडल में सात परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इनमें, बीएएपी उच्च विद्यालय बाराचकिया(छात्रा) में एफकेजीके उ वि सिसवापटना,सिसवा पटना, तिरहुत उ वि मेहसी, शहीद भगत सिंह उ वि कढ़ान बैरिया, सर्वाेदय प्लस टू उ वि जहिंगरा दामोदरपुर, डीपी उ वि हुसैनी, डीपीटीएस कॉलेज बाराचकिया (छात्रा) में श्री महावीर उ वि पीपरा, रामरुप बालदेव उ वि बालाकोठी, उ वि केसरिया, उ व पीपराखेम, बाबूलाल साह कन्या उ वि (छात्रा) में डीपीटीएस इंटर कॉलेज बाराचकिया, एमजी कॉलेज मेहसी का केन्द्र बनाया गया है।

 

Previous articleसीएम की समाधान यात्रा को लेकर डीएम व एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था व प्रोटोकॉल का लिया जायजा, अधिकारी रहे अलर्ट
Next articleअगले साल 1 जनवरी तक अयोध्या में बनकर तैयार हो जाएगा भगवान राम का भव्य मंदिर, गृहमंत्री अमित शाह ने किया यह एलान