Home न्यूज नामांकन प्रक्रिया को लेकर जिला प्रशासन ने कसी कमर, 13 से भरे...

नामांकन प्रक्रिया को लेकर जिला प्रशासन ने कसी कमर, 13 से भरे जाएंगे पर्चे, निवार्ची पदाधिकारी ने दिए ये निर्देश

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार विधानसभा निर्वाचन के द्वितीय चरण अंतर्गत 13 अक्टूबर को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होते ही जिला में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश का पालन करने तथा निष्पक्षता व पारदर्शिता सुनिश्चित करने का सभी निर्वाची पदाधिकारी को दिया निर्देश दिया गया है।
उन्होंने बताया है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया 13 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू हो जाएगी। नामांकन की प्रक्रिया को सुचारु, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है।
निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप पूर्वी चंपारण जिला के सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन स्थलों का निर्धारण कर दिया गया है तथा सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था की दृष्टि से सभी स्तर पर पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया है कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था या बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए सभी तैयारी की गई है। उन्होने सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मियों को ससमय अपने-अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहने तथा अपने दायित्वों का ईमानदारी व जिम्मेदारी से निर्वहन करने का सख्त निर्देश दिया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी ने बताया कि नामांकन अवधि में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है।
समाहरणालय परिसर सहित सभी अनुमंडलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। सभी मुख्य प्रवेश एवं निकास द्वारों पर ड्रॉप गेट तथा बैरिकेडिंग की व्यवस्था बनाई गई है। सुरक्षा की दृष्टि से निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालय से 100 मीटर की परिधि को स्पष्ट रूप से सीमांकित किया गया है ताकि इस क्षेत्र में किसी भी अनधिकृत व्यक्ति या वाहन की आवाजाही न हो।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नगर क्षेत्र के थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में निरंतर गश्ती व्यवस्था बनाए रखें, स्थिति पर सतत निगरानी रखें तथा किसी भी प्रकार की अशांति या कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल कार्रवाई करें।
’’ विधानसभावार नामांकन स्थल और निर्वाची पदाधिकारी
———————–
जिले के 12विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन स्थल एवं निर्वाची पदाधिकारियों का विवरण निम्नवत है कृ
10-रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी – अनुमंडल पदाधिकारी, रक्सौल,
नामांकन स्थल- अनुमंडल पदाधिकारी रक्सौल का कार्यालय कक्ष
11-सुगौली विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी- अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी
नामांकन स्थल- सदर अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी का कार्यालय कक्ष
12- नरकटिया विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी- भूमि सुधार उप समाहर्ता रक्सौल
नामांकन स्थल- भूमि सुधार उप समाहर्ता रक्सौल का कार्यालय कक्ष
13- हरसिद्धि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी- भूमि सुधार उप समाहर्ता अरेराज, नामांकन स्थल- भूमि सुधार उप समाहर्ता अरेराज का कार्यालय कक्ष
14- गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी- अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज
नामांकन स्थल- अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज का कार्यालय कक्ष
15- केसरिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचित पदाधिकारी- उप विकास आयुक्त पूर्वी चंपारण मोतिहारी
नामांकन स्थल – उप विकास आयुक्त पूर्वी चंपारण मोतिहारी का समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष
16- कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी- भूमि सुधार उप समाहर्ता चकिया
नामांकन स्थल- भूमि सुधार उप समाहर्ता चकिया का कार्यालय कक्ष
17- पिपरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची-पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी चकिया नामांकन स्थल- अनुमंडल पदाधिकारी चकिया का कार्यालय कक्ष
18- मधुबन विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी- अनुमंडल पदाधिकारी पकड़ीदयाल
नामांकन स्थल- अनुमंडल पदाधिकारी पकड़ीदयाल का कार्यालय कक्ष
19- मोतिहारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी- भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर मोतिहारी, नामांकन स्थल- भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर मोतिहारी का कार्यालय कक्ष
20- चिरैया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी- भूमि सुधार उप समाहर्ता सिकरहना (ढाका),
नामांकन स्थल- भूमि सुधार उप समाहर्ता सिकरहना (ढाका) का कार्यालय कक्ष
21-ढाका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी- अनुमंडल पदाधिकारी सिकरहना (ढाका) नामांकन स्थल- अनुमंडल पदाधिकारी सिकरहना (ढाका) का कार्यालय कक्ष।
प्रवेश एवं वाहन संबंधी दिशा-निर्देश
निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय से 100 मीटर की परिधि के भीतर किसी अभ्यर्थी के साथ आने वाले वाहनों की अधिकतम संख्या तीन तक सीमित रखी गई है।
साथ ही नामांकन के समय कार्यालय कक्ष में अभ्यर्थी सहित अधिकतम पाँच व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी।
प्रतिदिन कार्यालय अवधि में नामांकन के लिए समय 11 बजे पूर्वाह्न से 3बजे अपराह्न तक का समय निर्धारित है। 3 बजे अपराह्न तक निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में प्रवेश कर जाने वाले सभी अभ्यर्थियों का नामांकन उसी दिन लिया जाएगा। नामांकन की अवधि 13.10.2025 से 20.10.2025 तक निर्धारित है।

Previous articleमधुबन विस के लिए प्रतिनियुक्त सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ की बैठक
Next articleपूर्वी चंपारण के ढाका व नरकटिया में अपने प्रत्याशी देगी एआईएमआईएम, 16 जिलों की 32 विस सीटों का ऐलान