Home न्यूज अभिनंदन समारोह आयोजित कर सभापति व उपसभापति पार्षदों किया गया सम्मानित, हुई...

अभिनंदन समारोह आयोजित कर सभापति व उपसभापति पार्षदों किया गया सम्मानित, हुई नगर परिषद की पहली बैठक

चकिया। लालबाबू प्रसाद
नव निर्वाचित सभापति व उपसभापति तथा वार्ड पार्षदों ने गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय में अपना आसन ग्रहण किया। इस दौरान नगर परिषद कार्यालय की ओर से अभिनंदन सह बैठक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। सर्व प्रथम सभापति पवन सर्राफ तथा उपसभापति सुभाष कुमार सभी वार्ड पार्षदों को बुके व डायरी आदि देकर भव्य स्वागत कर परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रशिक्षु एएसपी आरएस सरथ अनुमंडल पदाधिकारी एसएस पांडेय बीडीओ अब्दुल क्यूम तथा सीओ हेमंत कुमार झा एवं थानाध्यक्ष धनंजय कुमार आदि को सम्मानित किया गया ।अभिनंदन समारोह को लेकर नगर परिषद कार्यालय को फुल माला तथा बैलून आदि से सजाया धजाया गया था। कार्यपालक पदाधिकारी डॉ किशोर कुणाल ने सभापति व उपसभापति तथा पार्षदों को निर्धारित अपने कक्ष में लेकर गए जहां पर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने आसन ग्रहण किया। वहीं नगर परिषद की पहली बैठक में सुंदर, स्वच्छ तथा शिक्षित नगर के लिए अपनी अपनी तरह लकीरें खींची गई जिसमें शहर में लगने वाली जाम की समस्या व शहर की सड़कें व नाला आदि की साफ सफाई एवं कुडे का उठाव के अलावा राशन व आवास एवं शुद्ध पेयजल सहित अन्य ज्वलंत समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इसी कड़ी में विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव ने सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि नकारात्मक सोचों को छोड़कर नगर परिषद के विकास की दिशा में कार्य करना है तथा नगर परिषद के विकास के लिए सभी तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया। साथ ही विधायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पूर्व की सूची नए पार्षदों को उपलब्ध कराने की बात कही ताकि नये पार्षदों को अपने क्षेत्र अंतर्गत आवास लाभुकों के नाम व आवास निर्माण की स्थिति की जानकारी मिल सके। वहीं एएसपी आरएस सरथ व अनुमंडल पदाधिकारी ने सुभाष चौक की स्थित रेलवे समपार संख्या 137 ए पर लगने वाले जाम तथा अतिक्रमणकारियों की कारगुजारियों से सिकुड़ती सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कर तथा इसके स्थाई समाधान की दिशा में प्रदत्त संवैधानिक विकल्पों को सुझाया तथा नियम के खिलाफ काम करने वाले अतिक्रमणकारियों से सख्ती से निपटने के लिए प्रशासनिक सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। वहीं सभापति ने स्वच्छ, सुंदर व शिक्षित तथा मजबूत नगर परिषद चकिया के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि शहर की सबसे बड़ी जाम की समस्या से निजात की दिशा में मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है अविलंब सभी वार्ड पार्षदों के साथ रेलवे फाटक को जोड़ने वाली सड़कों के दोनों तरफ के व्यवसायियों से संपर्क कर निजात के दिशा में सहयोग मांगा जाएगा तथा एक फरवरी से मास्टर प्लान को सख्ती से अमलीजामा पहनाये जाने का कवायद शुरू कर दिया जाएगा ।

वहीं बैठक में मौजूद वार्ड पार्षदों व अन्य के द्वारा पुछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया। साथ ही उपसभापति नल का जल व नाला जाम सहित शहर की सफाई के दिशा में तैयार प्लान की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस बीच वार्ड सात के पूर्व पार्षद सुनील कुमार सिंह ने जनहित में केसरिया रोड स्थित बाजार समिति के प्रांगण में शौचालय घर निर्माण का मामला उठाया इस एसडीओ ने पुरा सहयोग का आश्वासन दिया।

 

वहीं वार्ड नंबर 21 की वार्ड पार्षद ज्योति भारती ने नल का जल योजना के तहत पूर्व में कराए गए कार्यों की जांच के अलावा वार्ड में नाला जाम आदि की समस्या से सदन को अवगत कराया तथा वार्ड नंबर 24 के पार्षद मुसर्रत प्रवीण ने भी सड़क की सफाई व नाला जाम सहित अन्य ज्वलंत समस्याओं को प्रमुखता से उठाया वार्ड पार्षद विशाल कुमार सहित अन्य ने भी अपने अपने वार्ड की की समस्यायों से सदन को रूबरू कराया इस पर सभापति ने क्रमवार समस्याओं को सूचिबद्ध किया तथा समाधान का आश्वासन दिया।
दूसरी तरफ वार्ड नंबर 11 के वार्ड पार्षद सुनील ठाकुर ने राशन कार्ड में नाम जोड़ने का मामला उठाया तो कार्यक्रम में मौजूद बीडीओ अब्दुल क्यूम ने नाम जोड़ने को लेकर विस्तार से जानकारी दी। मौके पर सभी वार्ड पार्षदों के अलावा समाजसेवी मो आफताब आलम, मो फ़िरदौस प्रमोद कुमार ललन चौहान सहित अन्य मौजूद थे।

Previous articleबाली उमर में हुआ इश्क तो घर छोड़कर प्रेमी संग भागी, मगर स्टेशन पर धोखा दे भाग निकला आशिक
Next articleआस्ट्रेलिया में होन वाले “वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ सोशियोलॉजी” में अपना शोध-पत्र प्रस्तुत करेंगें केविवि के मनीष व निखिल