गोपालगंज। अशोक वर्मा
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मीरगंज सेवा केंद्र पर सेवा केंद्र प्रभारी बीके सुनीता बहन के साथ भाई बहनों ने एक सौ पौधे लगाए । उक्त अवसर पर बीके सुनीता दीदी ने कहा कि पौधे जीवन दाता है वह हमें ऑक्सीजन देते हैं। हमें अपने लिए तथा अपने समाज के लिए पेड़ पौधा अधिक लगाना है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी भाई-बहन अपने-अपने घरों पर किसी भी उत्सव त्यौहार आदि के मौके पर कम से कम एक पेड या पौधा अवश्य लगावे ।
उन्होंने दुनिया वालो को संदेश मे कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने में पेड़ पौधे का ज्यादा योगदान है लेकिन गलत संकल्प, जीव हत्या ,गुस्सा, एक दूसरे के प्रति नेगेटिव सोच,घृणा,द्वेष आदि का भी प्रभाव पर्यावरण पर पड़ता है इसलिए सभी को विशेष ध्यान देना है। हमें सभी के प्रति शुभ भावना शुभकामनाएं रखनी है क्योंकि इसका प्रतीकंपन पर्यावरण को संतुलित रखता है।उक्त अवसर पर 100 से अधिक फलदार पेड़ फूल वितरित किये गये ।
सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारीज सुनीता बहन ने नारा दिया कि वृक्ष, पानी, शुद्ध हवा स्वस्थ जीवन की है अनमोल दवा। ष्परमात्मा की याद में एक पौधा लगाए, आने वाले कल को खूबसूरत बनाएष्।ष् ष्पर्यावरण हम सबकी जान, इसलिए करो इसका सम्मान ष्।ष्पेड है तो जीवन है ष्हर एक को पेड़ लगाना चाहिए तभी हमारी पृथ्वी की रक्षा होगी। जन्म से लेकर मृत्यु तक पेड़ों से रिश्ता है।कार्यक्रम मे उपस्थित रहने वालो मे बीके उर्मिला बहन, रिंकी बहन, अनन्ता बहन,झूना माता, विनोद भाई, टुनटुन भाई, कुमकुम माता, कमलावती माता,मालती माता, आरती माता, सतीश भाई,पारस भाई आदि थे।

















































