मोतिहारी। अशोक वर्मा
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ऑपरेशन सिंदूर के विजय पर नगर के हनुमान मंदिर प्रांगण में सीकरिया बीएड कॉलेज के सचिव जमुना सीकारिया द्वारा सिंदूर का पौधा लगाया गया । उक्त अवसर पर भाजपा नेता सीकरिया ने कहा कि सिंदूर का महत्व भारतीय दांपत्य जीवन में बहुत अधिक है। यहां सुहागिन महिलाएं पति को परमेश्वर मानती है। हाल ही में भारतीय सैनिकों ने जिस तरह से पाकिस्तान में घुसकर आतंकी गढो मे हमला किया और भारतीय महिलाओं के सिंदूर पोछने वाले आतंकियो को करारा जवाब दिया ,विश्व ने इसे काफी सराहा।ऑपरेशन सिंदूर के सफलता के अवसर पर ठ.म्क कॉलेज परिसर के हनुमान मंदिर में सिंदूर के पौधा लगाकर देश को यह संदेश भी दिया गया कि भविष्य में अगर दोबारा भारतीय नारी के सिंदूर पर हमला हुआ तो अब हमलावर को जड़ मूल नष्ट कर दिया जाएगा।यह वृक्षारोपन ऑपरेशन सिंदूर के विजय को सदैव याद दिलाता रहेगा ।
उक्त अवसर पर अपने संबोधन में सीकरिया ने कहा कि सिंदूर हनुमान जी को चढाया जाता है ।मै हनुमान जी से कह रहा हूशकि हमारे प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी मे इतनी शक्ति भर दे कि वे विश्व से आतंकवाद को हमेशा के लिये खत्म कर दे।उनके नेतृत्व मे भारत विश्व गुरू बन जाये।उक्त अवसर पर जदयू के वरिष्ट नेता दीपक पटेल अधिवक्ता समेत जद यू के कई नेता उपस्थित थे।उन्होने जेपी के संपूर्ण क्रांति की बधाई दी साथ साथ देशवासियों को गंगा दशहरा की शुभकामनाएं भी दी।