Home न्यूज मोतिहारी के अरेराज में विस चुनाव को लेकर कांग्रेस ने की बैठक,...

मोतिहारी के अरेराज में विस चुनाव को लेकर कांग्रेस ने की बैठक, लिया गया यह संकल्प

मोतिहारी। अशोक वर्मा
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस पार्टी की एक अहम बैठक का आयोजन गोविन्दगंज विधानसभा अंतर्गत अरेराज प्रखंड में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष ई० शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय ने की। इस समीक्षा बैठक में बूथ, पंचायत एवं प्रखंड स्तर की कमेटियों की सक्रियता, संगठनात्मक मजबूती और जनसंपर्क अभियान की रणनीतियों पर गहन चर्चा की गई।
इस अवसर पर ई० शशिभूषण राय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी गांव-गांव, घर-घर तक अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं और वैचारिक प्रतिबद्धताओं को लेकर जाएगी। उन्होंने विशेष रूप से निम्नलिखित जन मुद्दों पर पार्टी की नीतियों को आम जनता के बीच पहुंचाने का आह्वान कियारू

माई बहिन मान योजना- महिलाओं को सम्मान, सुरक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए कांग्रेस की प्रतिबद्ध योजना।
पलायन रोको नौकरी दो, रोजगार दो- बिहार के नौजवानों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में पार्टी का संकल्प।
भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष – प्रदेश और देश में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की साफ-सुथरी राजनीति की मिसाल।
कांग्रेस की विचारधारा दृ संविधान, सामाजिक न्याय, समानता और समावेशी विकास को लेकर पार्टी की मूल सोच को जन-जन तक पहुंचाना।
ई० राय ने कहा कि आज की बैठक केवल समीक्षा नहीं, बल्कि संकल्प है कांग्रेस कार्यकर्ता अब अपने-अपने बूथों पर पूर्ण सक्रियता से जुट जाएं और कांग्रेस को जनता की पहली पसंद बनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक पंचायत और गांव में जनसंवाद अभियान चलाया जाएगा, ताकि जनता सीधे कांग्रेस के नेताओं से जुड़ सके।
बैठक में । पबब साथी अभीनव संगम, जिला युवा प्रभारी ओमप्रकाश कुशवाहा, बजेन्द्र तिवारी, सतेन्द्र नाथ तिवारी, राजेश पाण्डेय,नागेन्द्र राम, मनोज यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

 

 

Previous articleब्रह्माकुमारी मीरगंज सेवा केंद्र के भाई-बहनों ने पौधा लगाने एवं उसे सुरक्षित रखने का लिया संकल्प
Next articleजिला जज व डीएम ने मोतिहारी पर्यवेक्षण गृह का किया निरीक्षण, दिये गये ये निर्देश