मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शहर के मोतीझील में सोमवार सुबह एक नवजात का शव तैरता हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। झील में शव दिखते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को झील से बाहर निकलवाया।
इसके बाद नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। शव को देखने के लिए मोतीझील पथ पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे सड़क पर घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही।
नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद नवजात के शव को अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है। 72 घंटे तक उसके दावेदार के आने का इंतजार किया जाएगा। यदि तय समय के भीतर कोई दावेदार सामने नहीं आता है तो नियमानुसार शव का अंतिम संस्कार कराया जाएगा।
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि नवजात का शव झील में कैसे पहुंचा।



























































