Home न्यूज एरियर भुगतान को लेकर देर रात तक चला शिक्षकों का धरना, डीएम...

एरियर भुगतान को लेकर देर रात तक चला शिक्षकों का धरना, डीएम ने दिया यह निर्देश

मोतिहारी। एसके पांडेय
एरियर भुगतान के लिए शिक्षकों ने देर रात तक धरना प्रदर्शन किया। नियोजित शिक्षकों के चार वर्षों का एरियर भुगतान मद का पैसा 20 फरवरी को जारी हुआ था और 27 फरवरी तक हर हाल में भुगतान कर देने का निर्देश दिया गया था। बिहार के अन्य जिलों में हो चुका है भुगतान पर मोतिहारी में चल रही है बहानेबाजी.।

 

जानकारी के अनुसार डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने मामले पर संज्ञान लिया है। ’डीएम ने सशर्त भुगतान करने का निर्देश दिया। दिलचस्प यह भी की दस दिन पहले खास उद्देश्य से एरियर भुगतान का फ़ाइल एक कर्मी को दिया गया था, जिसने फाइल लटका कर रखी थी। इसको लेकर शिक्षकों ने देर रात तक धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया।

Previous articleपहाड़पुर सटहां सरेह से पूर्व मुखिया के पौत्र का शव बरामद, बेतिया में करता था प्रापर्टी डीलर का काम
Next articleमोतिहारी में युवती ने वीडियो जारी कर कहा- नहीं हुआ अपहरण, स्वेच्छा से कर ली मनपसंद लड़के से शादी