मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
तुरकौलिया थाना क्षेत्र के चरगाहा में 13 जनवरी को हुए दो पट्टीदारों के बीच भूमि विवाद में मारपीट में घायल सुनील उपाध्याय की इलाज के दौरान पटना में गुरुवार को मौत हो गई, जैसे ही सुनील का शव शुक्रवार को घर पहुंचा, शव पहुंचते ही चीख पुकार मच गई, सुनील की पत्नी चारो बेटी और अबोध एक बेटे का रो रोकर बुरा हाल हैं। घटना से नाराज हो कर उसके परिजनों ने सुनील के शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया, इस दौरान उसके घर पर लोगो की भी जमा हो गई, परिजन पुलिस पर आरोप लगा रहा है कि दूसरे पक्ष से पैसा ले कर उनकी गिरफ्तारी नहीं कर रही है, जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं होगा। पुलिस और स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा काफी समझाने के बाद सभी शांत हुए शव का अंतिम संस्कार किया।
सुनील के घर पर दुख का पहर टूट पड़ा, एक सप्ताह पहले जमीन के चंद टुकड़ों को लेकर पट्टीदार के बीच जमकर मारपीट हुई थी। जिसमे सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे इलाज के लिए पटना भेजा गया। लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी और घटना के 11 दिन बाद जिंदगी की जंग हार गया।
इधर तुरकौलिया थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि 13 जनवरी की दो पट्टीदारों के बीच जमीन को लेकर मारपीट हुई थी, उसमे सुनील की इलाज के दौरान मौत हो गई, पहले 307 में केस दर्ज था, उसके मौत के बाद उसे 302 में तब्दील करने के लिए और वारंट के लिए अपील की गई है।