Home न्यूज मोतिहारी में बच्चों के विवाद में बदमाशों ने युवक को मारी गोली,...

मोतिहारी में बच्चों के विवाद में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, घर पर चढ़ की फायरिंग

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
छ्तौनी थाना क्षेत्र के छोटा बरियारपुर में गुरुवार की शाम बच्चों के विवाद में एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दी। छोटा बच्चे के बीच हुए विवाद को शांत कराने गए युवक के घर पर चढ़ कर हमलावर गैंग बना कर हमला कर दिया। पुलिस के आने की सूचना पर सभी फरार हो गया। उसी घटना के आक्रोश में अपराधी दूसरे दिन यानी शुक्रवार को फिर से अभिषेक के साथ पहले मारपीट की फिर उस पर फायरिंग की गई। इस दौरान गोली अभिषेक के सिर को छूकर निकल गई, जिसे आनन फानन में रहमानिया मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है। जैसे ही घटना की जानकारी सदर एसडीपीओ अरुण कुमार गुप्ता को लगी, वैसे पहले हॉस्पिटल पहुंच कर घायल अभिषेक का हाल जाना उसके बाद घटना की जानकारी ली, इस दौरान घटना स्थल पर पहुंच वहा का जायजा लिया, उसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना कर छापेमारी शुरू कर दी।

अभिषेक के फूफा सुरेंद्र सिंह के घर पर गुरुवार की रात भी वही अपराधी सब झुंड बना कर हमला किया था, हमला में दरवाजे पर लगे गाड़ी और घर का शीशा फोड़ दिया था। उस घटना की जानकारी मिलने के बाद छतौनी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया था। सदर एसडीपीओ अरुण कुमार गुप्ता ने बताया की घटना के बाद एक टीम बना कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। जल्द उन्हे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

Previous articleतुरकौलिया में भूमि विवाद में चल गई सुनील की जान, परिजनों ने शव के अंतिम संस्कार से किया मना
Next articleमोतिहारी पुलिस ने पिछले 24 घंटे में की 47 गिरफ्तारियां, भारी मात्रा में शराब बरामद