Home न्यूज सुगौली पुलिस ने हथियार व कारतूस के साथ बदमाश को दबोचा, बाइक...

सुगौली पुलिस ने हथियार व कारतूस के साथ बदमाश को दबोचा, बाइक बरामद

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सुगौली पुलिस ने दिवा गश्ती के दौरान हथियार, कारतूस व मोटरसाइकिल के साथ एक बदमाश को दबोच लिया। सुगौली थानान्तर्गत दिवा गश्ती के क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति हथियार के साथ मोटरसाईकिल से बेतिया की ओर से सुगौली की तरफ तेजी से आ रहे है। सूचना प्राप्त होते ही सुगौली थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सघन वाहन जाँच के क्रम में एक अपराधी को एक देसी पिस्टल, एक कारतूस एवं मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

इस संदर्भ में सुगौली थाना में प्राथमिकी दर्ज अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान केशव कुमार सिंह, थाना सुगौली, जिला-पूर्वी चम्पारण के रूप में की गयी है, वहीँ पकडे गए बदमाश का पहले से भी अपराधिक इतिहास है, जिसमे सुगौली थाना कांड सं0-50/23 (आर्म्स एक्ट), सुगौली थाना कांड सं0-183/23 (हत्या का प्रयास कांड) दर्ज है , पकडे गए अपराधी के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, एक जिन्दा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की है। वहीँ पुलिस की छापामारी दल में अमित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, सुगौली थाना,दरोगा अभिनव राज,दरोगा राजेश कुमार,दरोगा राजकिशोर सिंह,दरोगा मोना कुमारी के अलावा सशस्त्र सुगौली थाना शामिल रही।

Previous articleमोतिहारी पुलिस ने वाहन जांच के दौरान अवैध आर्म्स के साथ दो बदमाशों को दबोचा
Next articleतेज लाउडस्पीकर व डीजे बनाने वालों की खैर नहीं, फौरन डायल करें 112 नंबर