मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
गन्ना उद्योग विभाग बिहार, पटना एवं सहायक निदेशक ईख विकास, मोतिहारी के सौजन्य से विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं अधिक से अधिक गन्ना किसानों को इसका लाभ पहुंचने के उद्देश्य से मोबाइल प्रचार वाहन को पूर्वी चंपारण के विभिन्न प्रखंड जैसे सुगौली,रामगढ़वा, हरसिद्धि, मंझोलिया,रक्सौल, आदापुर एवं अन्य महत्वपूर्ण गन्ना क्षेत्रों के विभिन्न ग्राम में भ्रमण कराया जा रहा है जिससे स्थानीय गन्ना किसानो में बहुत उत्साह है।
किसान मोबाइल प्रचार वाहन से जानकारी प्राप्त कर रहे है विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं जनसेवक भी गन्ना किसानो को जानकारी हेतु पंपलेट एवं पत्रक से जानकारी दे रहे है।
सहायक निदेशक ईख विकास अजित कुमार प्रसाद द्वारा बताया गया कि विभाग योजनाओं का लाभ लेने हेतु गन्ना किसान पंजीकरण का कार्य किया जा रहा ह,ै जिसे किसानों को करवाना अनिवार्य है, तभी वे योजनाओं के लाभ लेने हेतु आवेदन कर पाएंगे इसके लिए किसान सुगौली चीनी मिल के कर्मचारी या गन्ना विभाग के पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय जनसेवक से संपर्क कर सकते हैं।





























































