Home न्यूज चोरी हुए रेलवे के सामान कबाड़ दुकान से बरामद, पुलिस ने दुकान...

चोरी हुए रेलवे के सामान कबाड़ दुकान से बरामद, पुलिस ने दुकान पर बैठे व्यक्ति को भेजा जेल

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रक्सौल-सुगौली रेलखंड से पूर्व मध्य रेलवे का पेंड्रोल क्लिप के साथ चोरी हुए अन्य सामानो को रक्सौल आरपीएफ ने बरामद कर लिया है।

इसकी जानकारी देते रेल सुरक्षा बल के पोस्ट कमांडर सह निरीक्षक ऋतुराज कश्यप ने बताया कि चोरी किये सामान सुगौली थाना क्षेत्र के बेलवतिया गांव स्थित एक कबाड़ की दुकान से बरामद किया गया। उन्होने बताया कि जे.ई/पी.वे द्वारा चोरी की सूचना दी गई थी, जिसके बाद सुरक्षा बल की टीम जिसमें सहायक उपनिरीक्षक दिलीप कुमार, सहायक उपनिरीक्षक विनोद कुमार, प्रधान आरक्षी गोपाल सिंह, आरक्षी राजीव कुमार एवं विनोद कुमार पासवान के साथ उपनिरीक्षक सुभाष कुमार सिंह शामिल थे। सूचना संकलन के आधार उक्त स्थल पर छापेमारी कर सभी चोरी की गई सामानों को बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि टीम जब उक्त कबाड़ की दुकान में पहुंची और तलाशी ली तो वहां से 14 पेंड्रॉल क्लिप, 03 ब्रीज क्लीडबोल्ट एवं 01 स्क्रू बरामद हुआ। इस संबंध में जब दुकान में बैठे व्यक्ति से पूछताछ की गई तो कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला, उसके बाद समान को जब्त कर लिया गया। वहीं दुकान में बैठे व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। जिसकी पहचान सुगौली के वार्ड-07 बेलवतिया निवासी देवकी सहनी के 20 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है, जिसे आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Previous articleब्रेकिंगः मोतिहारी के ढाका में हथियारबंद बदमाशों ने सीएसपी संचालक से लूटे 50 हजार
Next articleलोकतंत्र में गरीब और टाटा बिरला दोनों का वोट एक समान , बिहार में गरीब ज्यादा है तो ज्यादा ताक़तवर कौन हुआः प्रशांत किशोर’