संग्रामपुर। अशोक वर्मा
जन सुराज पदयात्रा के दौरान बड़हरवा कला पूर्वी पंचायत में आम सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि संविधान में गांधी जी, बाबा साहब ने आपको अधिकार दिया है वोट देने के लिए जिसका बटन आप दबाते हैं, राजा वही बनता है। आप जनता मुझे बोलते हैं कि गरीब आदमी अकेला क्या करे?
आप मुझे बताएं कि लोकतंत्र में गरीब और टाटा-बिरला को एक ही वोट देनें का अधिकार मिला है और बिहार में गरीब ज्यादा हैं, तो ज्यादा ताक़तवर कौन हुआ? आप अपनी वोट की सच्ची कीमत जिस दिन पहचान लीजियेगा, समस्या उसी दिन खत्म हो जाएगी।