Home न्यूज लोकतंत्र में गरीब और टाटा बिरला दोनों का वोट एक समान ,...

लोकतंत्र में गरीब और टाटा बिरला दोनों का वोट एक समान , बिहार में गरीब ज्यादा है तो ज्यादा ताक़तवर कौन हुआः प्रशांत किशोर’

संग्रामपुर। अशोक वर्मा
जन सुराज पदयात्रा के दौरान बड़हरवा कला पूर्वी पंचायत में आम सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि संविधान में गांधी जी, बाबा साहब ने आपको अधिकार दिया है वोट देने के लिए जिसका बटन आप दबाते हैं, राजा वही बनता है। आप जनता मुझे बोलते हैं कि गरीब आदमी अकेला क्या करे?

 

आप मुझे बताएं कि लोकतंत्र में गरीब और टाटा-बिरला को एक ही वोट देनें का अधिकार मिला है और बिहार में गरीब ज्यादा हैं, तो ज्यादा ताक़तवर कौन हुआ? आप अपनी वोट की सच्ची कीमत जिस दिन पहचान लीजियेगा, समस्या उसी दिन खत्म हो जाएगी।

Previous articleचोरी हुए रेलवे के सामान कबाड़ दुकान से बरामद, पुलिस ने दुकान पर बैठे व्यक्ति को भेजा जेल
Next articleपूर्वी चंपारण में सर्दी का सितम जारी, स्कूलों में 16 जनवरी तक अवकाश, फुटपाथी दुकानदारों पर आफत