मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी शहर के छतौनी के मठिया डीह मोहल्ला से ई-रिक्सा पर लदा 240 बोतल नेपाली व विदेशी शराब के साथ एक तस्कर पकड़ा गया. गिरफ्तार तस्कर मठिया डीह का सिकेंद्र कुमार है.
थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि सिकेंद्र शराब को ई-रिक्शा पर लोड कर सप्लाई करने जा रहा था. इस बात की सूचना मिली, जिसके बाद छापेमारी कर उसे रंगेहाथ पकड़ लिया गया. प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर को न्यायिक हिरातस में भेज दिया गया है.