मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
एसपी स्वर्ण प्रभात ने मुफस्सिल थाने में नये थानाध्यक्ष की पदस्थापना कर दी है। पूर्वी चंपारण जिले के तेज तर्रार दारोगा रविरंजन कुमार को एसपी स्वर्ण प्रभात ने मुफ्फसिल थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया है। इन्होंने कई आपराधिक मामले के उद्भेदन में बेहतर काम किया है।
बता दें कि ये इसके फिलवक्त.हरसिद्धि थाना में पदस्थापित थे, जहां इनकी बेहतर कार्यशैली ने मुफस्सिल थाने का प्रभार दिलाया है। बता दें कि रविरंजन कुमार 2009 बैच के दरोगा हैं। बता दें कि इसके पूर्व वे बंजरिया, कल्याणपुर के अलावा मुजफ्फरपुर जिले में भी कई थानों में थानाध्यक्ष के पद पर अपनी बेहतर कार्यशैली का परिचय दे चुके हैं।
इनकी पदस्थापना से थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था को सुदृढ होगी और क्राइम पर पूरी तरह कंट्रोल लगेगा। बता दें कि हाल ही में पूर्व थानाध्यक्ष मनीष कुमार को लापरवाही के आरोप में डीआईजी चंपारण रेंज हरि किशोर राय ने निलंबित कर दिया था, तब से यहां थानाध्यक्ष का पद खाली था। वहीं आदित्य कुमार को गड़हिया थाने का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। ये फिलवक्त डुमरियाघाट थाने में पदस्थापित हैं।