मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शहर के अवधेश चौक के पास तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में ठोकर मार दी. स्कूटी सवार मुकेश प्रसाद जख्मी हो गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर मुकेश के पिता रामएकबाल प्रसाद ने नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उन्होंने सारण जिले के सोनपुर निवासी ऋषभ कुमार को आरोपित किया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि मुकेश अपने बड़े भाई को रेलवे स्टेशन छोड़ वापस घर लौट रहा था. इस दौरान लापरवाह कार चालक ने स्कूटी में ठोकर मार दी.नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.