Home न्यूज मुफस्सिल के मधुबनी घाट में एक परिवार के पांच लोगों को बरछी...

मुफस्सिल के मधुबनी घाट में एक परिवार के पांच लोगों को बरछी व फरसा से मार किया जख्मी

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफस्सिल थाना अंतर्गत मधुबनीघाट गांव में पुरानी दुश्मनी को लेकर एक परिवार के पांच लोगों को बरछी व फरसा से मार जख्मी कर दिया गया. घायलों में सुरेश दास, नीतेश कुमार, विशाल कुमार, राजकिशोर दास, किरण देवी व मीना देवी व किरण देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर सुरेश ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

उसने पुलिस को बताया है कि वह दरवाजे पर बैठा था. इस दौरान दिनेश दास, नागेंद्र दास, बनई दास, बबलू कुमार, महावीर दास, माया देवी, भीम दास सहित अन्य लोग हरवे हथियार से लैस होकर दरवाजे पर पहुंच गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर सभी बरछी व फरसा से मार जख्मी कर दिया. उसने पुलिस को यह भी बताया है कि उक्त सभी गांव में शराब बेचते है. विरोध करने पर घटना को अंजाम दिया. थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Previous articleभाजपा ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी महोत्सव का आयोजन, गन्ना मंत्री ने कही यह बात
Next articleमोतिहारी में कार की ठोकर से स्कूटी सवार जख्मी, प्राथमिकी दर्ज