मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रक्सौल थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की चार मोटरसाइकिल तथा छः मोबाइल फोन के साथ आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि बाबा मठिया नागा रोड स्थित इलाके में दो मोटरसाइकिल चोर चोरी की मोटरसाइकिलों की बिक्री करने वाले हैं। सूचना मिलते ही रक्सौल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री मनीष आनंद के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से दो अपाचे मोटरसाइकिल के साथ निम्नलिखित दो अभियुक्तों को पकड़ा। इनमें अभिषेक कुमार, पिता- चंदन सिंह, निवासी-जैतापुर, थाना पलनवा, विशाल कुमार, पिता-प्रभु राय, निवासी-नागा रोड, थाना-रक्सौल को गिरफ्तार किया है। इनके खुलासे पर 6 और गिरफ्तार किए गए हैं।
दोनों अभियुक्तों से पूछताछ व उनकी निशानदेही पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से छापेमारी कर चोरी की दो अन्य बिना नंबर की मोटरसाइकिल और छह मोबाइल फोन के साथ निम्नलिखित 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
इनमें मुन्ना कुमार, पिता-विनय कुमार यादव, निवासी-जयमंगलापुर, थाना-मेलाही ओपी
सोनू कुमार सिंह, पिता-मुकेश सिंह, निवासी-डंकन रोड, थाना-हरैया
बब्लू कुमार, पिता-श्याम पटेल, निवासी पन्टोका, थाना-हरैया
सानू कुमार सिंह, पिता-प्रमोद सिंह, निवासी-भौडा, थाना-बलथर, जिला-पश्चिम चम्पारण
जहीर आलम, पिता-मुमताज मिया, निवासी- सिंहपुर हरैया, थाना- हरैया
रवि कुमार यादव, पिता- सोनालाल प्रसाद, निवासी- सौनाहा, थाना-पलनवा शामिल हैं।
वहीं चार बाइक, 6 मोबाइल जब्त किए गए।
मुख्य अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
इनमें अभिषेक सिंह व विशाल कुमार पर चोरी के कई मामले दर्ज हैं।
छापामारी दल
मनीष आनंद, डीएसपी , रक्सौल
पु॰नि॰ अभिषेक कुमार, थानाध्यक्ष, रक्सौल
पु॰अ॰नि॰ रवि कुमार
पु॰अ॰नि॰ कृष्णमुरारी
पु॰अ॰नि॰ जितेंद्र कुमार
सशस्त्र बल, रक्सौल थाना
पुलिस ने गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में भी जुट गई है।























































