मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रक्सौल अनुमंडल अंतर्गत रामगढ़वा टीपीडीएस सहायक गोदाम प्रबंधक सूरज प्रकाश, डीएसडी ठेकेदार राजेश कुमार गुप्ता तथा डिलीवरी बॉय राज कुमार उर्फ राजू पर कड़ी कार्रवाई की गई है। अनुमंडल पदाधिकारी रक्सौल द्वारा 9 अप्रैल को रामगढ़वा की अहिरौलिया पंचायत के सभी पीडीएस डीलर के गोदाम की जांच के क्रम में टीपीडीएस गोदाम से स्टॉक निर्धारित मात्रा से कम भेजने की जानकारी तथा साक्ष्य प्राप्त हुए। मामले की पूरी जांच करते हुए डीएसडी ठेकेदार राजेश कुमार गुप्ता तथा डिलीवरी बॉय राज कुमार/ राजू के विरुद्ध रामगढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। आवश्यक वस्तु अधिनियम ,1955, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम ,1988 तथा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करी गई है। सहायक गोदाम प्रबंधक सूरज प्रकाश की संदेहास्पद भूमिका प्राथमिकी में दर्ज करते हुए उनकी लापरवाही के लिए उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी को सूचित कर दिया गया है।