मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय और राजाबाजार शाखा के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान बैंक परिसर में पौधारोपण और सफाई अभियान संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मंडल प्रमुख अनिल कुमार , उप मंडल प्रमुख नीरज भट्ट, मुख्य प्रबंधक अतुल सिन्हा, वरिष्ठ प्रबंधक अर्जुन कुमार ,सन्नी कुमार,आलोक कुमार, पीएनबीयू ( बिहार) यूनियन के संगठन सचिव निखिल रंजन,चंदन कुमार, छोटू कुमार, विशाल कुमार, श्वेता कुमारी, ब्रजेश पांडेय,प्रदीप कुमार, रूपम कुमारी , अन्नू कुमारी , नीलम रानी सहित कई अन्य बैंककर्मियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के महत्व पर चर्चा की गई। सभी ने नियमित रूप से स्वच्छता और पर्यावरण की सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प लिया।