Home न्यूज अलाव से लगी आग में घर समेत लाखों की संपति खाक, भैंस...

अलाव से लगी आग में घर समेत लाखों की संपति खाक, भैंस जल मरी

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
चिरैया थाना क्षेत्र के गंगापिपर गांव में बुधवार की देर रात अलाव से आग लग गई। आग से एक आवासीय मकान में रखा हजारों रूपये की सम्पत्ति जलकर राख हो गया।
साथ ही आग के चपेट में आने से एक दुधारू भैंस व उनका बछड़ा की जलने से मौत हो गई है। वहीं एक गर्भवती भैंस बुरी तरह घायल हो गया है।जिसका ईलाज स्थानीय स्तर से चल रहा है।आग से उक्त गांव निवासी पलिता साह के घर में रखा फर्नीचर, कपङा, बर्तन, अनाज सहित अन्य समान जलकर राख हो गया है। घटना की सुचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी संजीव कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति की जायजा लेने में जुटे हुए हैं। वहीं पुर्व मुखिया सुनिल कुमार सिंह ने अग्निपीड़िता को सहायता राशि मुहैया कराने की मांग अंचल प्रशासन से किया है।

 

Previous articleमोतिहारी में स्प्रिट माफिया को पुलिस ने दबोचा, मुंबई से ट्रांसपोर्ट से सेटिंग कर मंगवाता था मौत का सामान
Next articleहिस्ट्रीशीटर हो जाय खबरदार, कर दें सरेंडर वरना होगी कुर्की, 10 दिनों में 220 इनामी अपराधियों में 23 गए जेल