Home न्यूज प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत हुई गर्भवती महिलाओं की जाँच

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत हुई गर्भवती महिलाओं की जाँच

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी सदर अस्पताल, ढाका, अरेराज, पकड़ीदयाल, रक्सौल अनुमण्डलीय अस्पताल में गुरुवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती व धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गईं, इस दौरान सैकड़ो महिलाओं का वजन,बीपी,
एचआईवी,ब्लड शुगर, एफएचएस,की जाँच एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दी गईं। वहीं जच्चा -बच्चा के स्वास्थ्य, व सुरक्षित गर्भवस्था के लिए चिकित्सकों द्वारा ठंढ से बचने की सलाह दी गई।
वहीं आयरन, कैल्शियम का वितरण किया जा रहा है। जिले के अनुमण्डलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन ने बताया कि अनुमण्डलीय अस्पताल में 3 बजे तक 65 गर्भवती महिलाओं समेत 90 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गईं।डॉ राजीव रंजन ने बताया की हाई रिस्क प्रेग्नेंसी से बचने के गर्भवस्था के दौरान कम से कम 04 बार जाँच जरूर करवाना चाहिए।समय से जाँच कराने पर तय समय में एनीमिक, कुपोषित महिलाओ, व अन्य बीमारियों से ग्रसित गर्भवती महिलाओं की जाँच कर ईलाज के द्वारा उन्हें स्वस्थ्य किया जा सकता है।गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार के साथ फोलिक एसीड, कैल्शियम, दवाओं के पूरा खुराक लेने की सलाह दी गईं, इससे गर्भ में पल रहे बच्चे का उचित शारिरिक व मानसिक विकास होता है।
– परिवार नियोजन के बारे में दी गईं जानकारीरू
बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाने के लिए व अनचाहे गर्भ ठहरने से रोक के लिए ,साथ ही साथ बच्चा पैदा करने के साथ ही तुरंत पुनः प्रेग्नेंसी की समस्याओं से बचाव के लिए अस्पताल आए गर्भवती, व धात्री महिलाओं को परिवार नियोजन की विभिन्न संसाधनों यथा, कन्डोम, माला डी, अंतरा, कॉपर टी, एवं नसबंदी, जैसे परिवार नियोजन के स्थायी व अ स्थायी साधनों की जानकारी स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा दी गईं।
– गर्भवती महिलाएं ऐसे रखें ख्यालरू
ऽसंतुलित आहार लें।
ऽडाइट में विटामिन शामिल करें।
ऽतेल, घी मसालेदार खाने से परहेज़ करें ।
ऽबुखार होने पर घबराएं नहीं
किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत डाक्टर से संपर्क करें ।
ऽहर दिन हल्का व्यायाम जरूर करें
ऽतनाव न लें।

Previous articleडीएम सौरभ जोरवाल ने पीपराकोठी में पपीते की खेती का लिया जायजा, कही यह बात
Next articleअभियान बसेरा-2 के तहत एक सप्ताह के अंदर पात्र लाभुकों को वास भूमि उपलब्ध कराएं, डीएम ने दिया निर्देश