Home न्यूज मोतिहारी में पुलिस ने रेड कर शराब कारोबारी मां-बेटा को पकड़ा

मोतिहारी में पुलिस ने रेड कर शराब कारोबारी मां-बेटा को पकड़ा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हरसिद्धि थाना क्षेत्र की सोनबरसा पंचायत वार्ड संख्या 06 के मेन सडक पर गणेश स्थान के पास रतन सहनी, पिता अविलाख सहनी के घर पर पुलिस टीम ने करीब 1.5 घंटे तक छापेमारी की छापेमारी में एसआई मनीष राज, एसआई अनिल सिंह, एएसआई पारस कुमार, चौकिदार रामबाबू यादव सहित भारी बल तैनात रहा, काफी मस्कत के बाद टीम को कामयाबी मिली। घर के पीछे चवर में रतन कुमार पुलिस को देखकर बोरे करीब 30 लिटर में देसी चुलाई शराब लेकर सोया हुआ था, जिसको धर दबोचा, पकड़े गए रतन से पूछताछ के बाद पुलिस को दूसरे बोर में रखा हुआ शराब मिल गई, टीम ने धनपति देवी पति अविलाख सहनी को गाड़ी में बिठाकर अपने साथ खाने ले आई,

करीब एक महीना पहले भी रतन कुमार देसी चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया था, उसी कड़ी में करीब 1 महीने तक जेल में रहकर के अभी छुटा था और मां बेटा मिलकर देशी शराब कारोबार कर रहे थेे। थानाध्यक्ष ने बताया कि कड़ी चेतावनी देने के बाद भी यह लोग अपनी रवैया नहीं छोड़ रहे हैं कुछ पड़ताल कर इन दोनों को जेल भेज दिया जाएगा।

Previous articleहरसिद्धि पुलिस छापेमारी में भारी मात्रा में शराब बरामद, कई गिरफ्तार
Next articleमंगलवार को केसरिया में विभिन्न कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे सूबे के मुखिया नीतीश कुमार, अधिकारियों ने लिया जायजा