मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चम्पारण में रविवार को पुलिस का कुर्की जब्ती अभियान काफी सफल रहा. पुलिस 100 के लक्ष्य को पार कर गयी. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर चलाये गये अभियान में 238 कुर्की का निष्पादन किया गया. उसमें 32 आरोपियों के घरों की कुर्की की गयी, जबकि 39 आरोपियों ने सरेंडर कर दिया. वहीं 32 आरोपियों को कुर्की से पहले गिरफ्तार कर लिया गया.
26 नो एसेट व 48 आरोपी मृत पाये गये.साथ ही 61 आरोपियां ने जमानत करवा ली थी, जिसका उनके द्वारा रिकॉल दिया गया. उन्होंने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को 100 कुर्की के निष्पादन का लक्ष्य दिया गया था. सुबह में सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में कुर्की की कार्रवाई के लिए निकले. उसके बाद हड़कम्प मच गया. वर्षाे से फरार आरोपियों के घर पुलिस ने दस्तक दी तो आरोपी खुद ब खुद पुलिस के समक्ष आकर आत्म समर्पण करने लगे. जिन्होंने आत्मसमर्पण नहीं किया, उनके घर की कुर्की जब्ती की गयी. कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के अंदर किया गया. उन्होंने बताया कि समय-समय पर कुर्की का महाअभियान चलता रहेगा.