Home न्यूज तुरकौलिया में पुलिस लगातार कर रही छापेमारी, दो पियक्कड़ व एक चोर...

तुरकौलिया में पुलिस लगातार कर रही छापेमारी, दो पियक्कड़ व एक चोर सहित 5 आरोपियों को पकड़ा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
’तुरकौलिया’ में विशेष छापामारी अभियान चलाकर धंधेबाजों और पियक्कड़ों की धरपकड़ की जा रही है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शराब बेचने मामले में कांड संख्या 465/24 के फरार आरोपी महिला शराब कारोबारी गोविंदापुर के संजय चौधरी की पत्नी शोभा देवी को गिरफ्तार किया गया है।

सेमरा भोला टोला के राकेश भगत को 28 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वही झखिया के वृत्तिया चौक से एक भूजामीट के दुकान से 30 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। जहां कारोबारी छठु महतो भाग निकला। रूपेश मांझी को चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया। जो बलही गांव में शिवपूजन सिंह के घर में चोरी कर रहा था। वही राजू साह भेला छपरा गांव में और हरसिद्धि थाना क्षेत्र का बैरिया डीह का नारायण सिंह सेमरा भेला छपरा में शराब पीकर हंगामा कर रहा था। जहां दोनों को गिरफ्तार किया गया है।

 

Previous articleब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र ने दिव्यांग स्कूल के बच्चों के बीच किये गर्म कपड़े वितरित
Next articleब्रेकिंग न्यूज: मरीन ड्राइव पर लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाला युवक पिस्टल संग धराया, सड़क हादसा