मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चम्पारण जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। लूट, डकैती, हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, शराब माफिया, भू-माफिया सहित अन्य गंभीर कांडों में वांछित कुल 100 कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध 8 लाख 10 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की गई है।
यह ईनाम अनुमंडलवार कांडों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से घोषित किया गया है। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा तैयार की गई सूची को पुलिस उप महानिरीक्षक, चम्पारण क्षेत्र, बेतिया के अनुमोदन के बाद सार्वजनिक किया गया। इससे पूर्व भी जिले के जघन्य अपराधों में फरार 378 अपराधियों पर ईनाम घोषित किया जा चुका है।
घोषित सूची में हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट, शराब कारोबार और भू-माफिया से जुड़े अपराधों में संलिप्त अभियुक्त शामिल हैं। ईनाम की राशि अपराध की गंभीरता के आधार पर 5,000 रुपये से 1,00,000 रुपये तक रखी गई है। इनमें सबसे ज्यादा इनाम घोषित किए गए अभियुक्तों में राजद से मोतिहारी विस सभा प्रत्याशी सह राजद नेता देवा गुप्ता का है, जिन पर पूरे 1 लाख का इनाम रखा गया है जो जिले में चर्चा का विषय बना है.
पुलिस की चेतावनी
पुलिस ने सभी वांछित अपराधियों को 10 दिनों के भीतर न्यायालय में आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया है। निर्धारित अवधि में आत्मसमर्पण नहीं करने पर न्यायालय से आदेश प्राप्त कर कुर्की-जप्ती की कार्रवाई की जाएगी।
इन अपराधियों के संबंध में सूचना देने वाले व्यक्ति को ईनाम दिया जाएगा तथा सूचक की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी। सूचना मोतिहारी एसपी, पूर्वी चम्पारण के मोबाइल नंबर 9031827100 पर दी जा सकती है।
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे निर्भीक होकर अपराधियों की जानकारी दें, ताकि जिले में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सके।




























































