मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
डुमरियाघाट बैंक कर्मी हत्याकांड के सरगना आयुष सिंह के अपराध स्वीकारोक्ति बयान की निशानदेही पर डीएसपी सदर-2, जितेश पांडेय के नेतृत्व में गठित एसआईटी व जिला आसूचना इकाई टीम द्वारा छापेमारी कर इसके सहयोगी प्रकाश कुमार व आकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से स्वचालित पिस्टल, गोली व खोखा भी बरामद किया गया है। इसके गिरफ्तारी से पूर्व की घटित घटनाओं जैसे गोविंदगंज-लौरिया पेट्रोल पंप के पास लूट, डुमरियाघाट हुसैनी लूट, पीपरकोठी कृषि विज्ञान कॉलेज के सामने छिनतई व पीपराकोठी बंगरी पुल के पास छिनतई की घटना का उदभेदन हुआ है। पुलिस इनके गिरोह के अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इन लोगों पर पीपराकोटी थाने में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। दोनों बदमाश नया टोला, पीपराकोठी निवासी हैं।
इनके पास से एक पिस्टली, 6 कारतूस, 7 खोखा व 1 मोबाइल बरामद किया गया है। छापेमारी दल में डीएसपी के अलावा थानाध्यक्ष खालिद अख्तर, पीपराकोठी, कोटवा थानाध्यक्ष राजरूप राय, केसरिया उदय कुमार, मुन्ना कुमार, राजवीर, आदित्य कुमार भारद्वाज, नित्यानंद दूबे आदि शामिल थे।