मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
हथियार के बल पर शनिवार की रात लूटी गई बाइक सहित दो अपराधियों को पुलिस ने रंगेहाथ धर दबोचा। हालांकि सरगना पुलिस को चकमा दे फरार होने में सफल रहा। इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अपराधियों में पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना के माधोपुर अहिरटोली गांव निवासी राजेन्द्र दास का पुत्र उज्ज्वल कुमार व चंद्रिका दास का पुत्र गोविंदा कुमार बताया जाता है। वहीं गिरोह के सरगना के रूप में फरार अपराधी की पहचान माधोपुर निवासी रामसागर यादव के पुत्र संतोष कुमार के रूप में की गई है।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार शनिवार की रात करीब सात बजे अपनी बाइक से सिकटा से मोतिहारी जा रहे छात्र अनीश कुमार की बाइक को थाना के छपवा बेतिया मुख्य मार्ग में श्रीपुर के समीप पेट्रोल पंप के सामने एक बाइक के साथ खड़े तीन की संख्या युवकों ने हथियार के बल पर लूटने की कोशिश की। इस दौरान गाड़ी घेर छात्र के पास से नगदी आठ हजार रुपये सहित मोबाइल,ब्लूटूथ, सहित अन्य सामान छीन लिया। वहीं बाइक लेकर भागने के दौरान छात्र अनीश ने अपनी बाइक का हैंडल पकड़ लिया। जिससे उसके बाइक पर सवार दोनों अपराधी गिर गए। इस दौरान सामने से आ रही ट्रकों के रुक जाने से हुई हो हल्ला के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने लुटेरों की बाइक सहित छात्र अनीस से लूटी गई बाइक व अन्य सामान बरामद कर लिया। इस दौरान मौका पाकर तीसरा अपराधी भाग निकला। इस बाबत थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने बाइक लूट सहित के अन्य मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। जिन्हें जेल भेज दिया गया है।