मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पिपरा थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा के अजीत कुमार की सुपारी लेकर हत्या करने वाले गिरोह का एक बदमाश पकड़ा गया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे महुआवा से धर दबोचा. गिरफ्तार बदमाश मनीष कुमार महुआवा का रहने वाला है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पूछताछ में मनीष ने अजीत की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. उसने पुलिस को बताया है कि महुआवा के गोलू के साथ मिल उसने अजीत की हत्या की थी, उसके बाद शव को जमीन के अंदर दफन कर दिया था. पूछताछ के बाद मनीष को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी में चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह, पिपरा थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार सहित अन्य शामिल थे.
बताते चले कि विशुनपुरवा की एक लड़की से अजीत प्यार करता था. लेकिन परिजनों के समझाने पर लड़की उससे बातचीत व मिलना-जुलना छोड़ दी, इसके बावजूद भी अजीत उसको परेशान करता था. बदनाम करने की धमकी भी देता था. यहां तक की उसकी शादी के बाद भी गलत मैसेज भेज धमकी देता था. इससे आजिज होकर लड़की के पिता ने अजीत की हत्या के लिए गोलू को तीन लाख की सुपारी दी. उसके बाद 11 नवम्बर को दिल्ली चला गया. 29 नवम्बर को गोली व मनीष सहित अन्य ने मिल अजीत की हत्या कर शव को जमीन के अंदर दफन कर दिया. 45 दिनों बाद उसका शव जमीन खोद कर निकाला गया. लड़की के पिता व शूटर गोली फिलहाल जेल में है. अबतक तीन आरोपी पकड़े जा चुके है. वहीँ शुक्रवार को अजीत हत्याकांड के आरोपी शूटर गोलू ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। जिसे पुलिस रिमांड पर लेगी।
पिपरा विशुनपुरवा के अजीत हत्याकांड के आरोपी संजय भगत ने पुलिस की बढती दबिश के कारण शुक्रवार को न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया. वह विशुनपुरवा का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि अजीत हत्याकांड में महुआवा के बदमाश गोलू कुमार पहले ही न्यायालय में सरेंडर कर चुका है. संजय दुसरा आरोपी है, जिसने न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया. हत्याकांड में अबतक चार लोग सलाखों के अंदर जा चुके है. गोलू को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जायेगा.